भारत बंद के समर्थन में ग्रामीणों ने एकजुटता जाहिर की

ग्रामीण भारत बंद के समर्थन में

16.02.2024 / बदलापुर, जौनपुर। औद्योगिक हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद के अवसर पर एकजुटता जाहिर करने हेतु किसान संगठन- ए.आई.के.के.एम.एस की ओर से गांव-गांव में एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में बदलापुर तहसील अंतर्गत पहितियापुर, बर्रैया, दुर्गादास सराय, पड़री व अन्य कई गांवों में ग्रामीण संगोष्ठी की गई। उपस्थित लोगों को कॉमरेड द्वारिकानाथ रथ (केन्द्रीय कमेटी सदस्य, एसयूसीआई (सी)) व रामगोविंद सिंह (जिला सचिव, AIKKMS) ने सम्बोधित किया। हड़ताल व बंद के समर्थन में किसान संगठन- एआईकेकेएमएस, ट्रेड यूनियन- एआईयूटीयूसी, छात्र संगठन- एआईडीएसओ, युवा संगठन- एआईडीवाईओ व महिला संगठन- एआईएमएसएस ने मांग किया कि – किसानों की सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाए जाए। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार फसलों की कीमतें निर्धारित की जाए। किसानों और मजदूरों की पूर्ण कर्ज माफी हो। सार्वजनिक क्षेत्रों व सेवाओं का निजीकरण बंद किया जाए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द किया जाए। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का कार्यान्वयन व अधिग्रहण से पहले किसानों से लिखित सहमति और कलेक्टर दर से चार गुना मुआवजे का प्रावधान हो। अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी हत्याकांड के अपराधियों को सजा दी जाए। भारत को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से हट जाना चाहिए और सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगा देनी चाहिए। किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन। दिल्ली विरोध प्रदर्शन के दौरान मरने वाले किसानों को मुआवजा दी जाए, जिसमें परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी शामिल हो। बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द किया जाए। मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 (100 के बजाय) दिन का रोजगार हो व दैनिक मजदूरी 700 रुपये और योजना को खेती से जोड़ा जाए। नकली बीज, कीटनाशक, उर्वरक बनाने वाली कंपनियों पर सख्त दंड और जुर्माना हो तथा बीज की गुणवत्ता में सुधार हो। जल, जंगल और जमीन पर मूल निवासियों का अधिकार सुनिश्चित करें। छात्राओं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर राधेश्याम चौबे, रामसिंगार दुबे, प्रवीण सिंह, रामलाल मौर्य, लालता प्रसाद, जवाहिर लाल मिश्र, शमीम अहमद, अशोक कुमार खरवार, सर्वेश पाण्डेय, दिनेश मौर्य, सुनील यादव, राकेश खरवार, सलीम अहमद, शिशिर दुबे, सिद्धार्थ खरवार, राममूरति मौर्य, प्रमोद यादव, प्रीति मौर्य, प्राची मौर्य, मु. अनीस, रामप्रताप, चन्द्रकांत, विमला, सुमित्रा, प्रभावती, सूर्यप्रताप, राजाराम, अमन सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina