मथुरा। परिवार की गाड़ी चलाने के लिए पति-पत्नी दोनों में एक-दूसरे पर विश्वास रखना जरूरी होता है। दोनों के बीच में अगर किसी तीसरे के इंट्री हुई या किसी एक का विश्वास डगमगाया तो परिवार रुपी गाड़ी का एक्सीडेंट होना लाजमी है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी मे मथुरा जिले से सामने आया। यहां यहां एक घर में सौतन को लेक मचे क्लेश ने बवंडर का रूप ले लिया। इस बवंडर में परिवार की तीन जिंदगियों को छीन लिया। दरअसल महिला ने पति से झगड़ा करके बेटियों के साथ यमुना में छलाग लगा, जिससे तीनों बेटियों की मौत हो गई, जबकि पानी कम होने से महिला की जान बच गई, हालांकि वह गंभीर घायल हो गई।
महिला की हालत खराब
मूलरूप से आगरा के एत्माद्दौला के रहने वाले हरिओम वर्तमान में शहर कोतवाली के डेम्पियर नगर के पंजाबी पेंच में रहते हैं। घर में पत्नी पूनम और तीन बच्ची अंशिका (8),वंशिका(6)और चारू (3) हैं। शाम साढ़े सात बजे करीब महिला जमुनापार थाना क्षेत्र के हंसगंज इलाके पहुंची। और यमुना छलांग लगा दी। राहगीरों की उस पर नजर पड़ गई,जिससे लोगों ने शोर मचाया तो उन लोगों को बाहर निकाला,लेकिन दुखद रहा कि तीनों की बच्चियों की डूबकर मौत हो गई थी, वहीं पानी कम होने से महिला गंभीर घायल हो गई, जिसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कराया था समझौता
पूनम का मायका धौलपुर के नाना साहब बाड़ा इलाके में है। जनवरी 2015 में उसकी शादी हरिओम से हुई थी। हरिओम का मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग का काम है। पूनम को शक है कि उसके पति के कोसीकलां की एक महिला से संबंध हैं। उसने उस महिला को रविवार को फोन पर भला-बुरा भी कह दिया था। वह महिला सोमवार को पुलिस के पास मोबाइल रिकॉर्डिंग लेकर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने मामले को समझा और पूनम, हरिओम को बुलाया। तीनों की करीब दो घंटे तक काउंसलिंग की। इसके बाद तीनों ने आपस में समझौता कर लिया। पुलिस के पास से महिला अपने पति संग घर चली गई।
घर में फिर हुई लड़ाई
पड़ोसियों ने बताया कि घर जाकर फिर से उसका पति से विवाद हुआ। विवाद के बाद पति घर से निकल गया। इधर, महिला तीनों बच्चियों को लेकर हंसगंज, जमुनापार चली गई। वहां उसने यमुना में छलांग लगा दी।कम पानी होने की वजह से घायल होकर पूनम पानी में तड़पने लगी। उसको देख राहगीरों ने यमुना में छलांग लगा दी। चारों को बाहर निकाला गया, तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें…