बिजनेस डेस्क। देश में स्थायी परिवहन को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2024 में अपने पहले हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया की अवधारणा का अनावरण किया। तकनीकी प्रगति एवं इनोवेशन्स के साथ अपनी ईवी मॉडल रेंज के विस्तार के दृष्टिकोण के साथ कंपनी ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की अवधारणा को भी दर्शाया। नई अवधारणाओं के साथ कंपनी ने हाई एवं लो स्पीड मॉडल्स की मौजूदा प्रोडक्ट रेंज का प्रदर्शन किया। साथ ही ब्राण्ड ‘जॉय ई-रिक’ के तहत नए इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन को भी पेश किया।
मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो
एक्स्पो के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए और कंपनी की भावी योजनाओं पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेश्न्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा ‘‘हम भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो जैसी पहलों के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो भारत के स्थायी परिवहन को आयाम देने तथा भावी ऑटोमोटिव मूल्य श्रृंखला के सह-निर्माण में सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। जॉय ई-बाईक में हम सभी के लिए ईवी को सुलभ बनाने तथा उन्हें सुरक्षित एवं सुविधाजनक इलेक्ट्रिक परिवहन के समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईवी आज वैकल्पिक नहीं बल्कि समय की मांग बन गए हैं। इनोवेशन्स को अपनाते हुए हमने इन आधुनिक अवधारणा वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपने आप को भविष्य के लिए तैयार किया है, खासतौर पर हाइड्रोजन-आधारित फ्यूल सैल टेक्नोलॉजी जो उद्योग जगत में क्रान्तिकारी बदलाव लेकर आएगी।
इलेक्ट्रोलाइज़र टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी, हमारी सशक्त आर एण्ड डी क्षमता एवं स्थायी भविष्य के प्रति समर्पण का प्रदर्शन करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।’’एक्स्पो में उत्साह बढ़ाते हुए वार्डविज़र्ड ने आधुनिक हाइड्रोजन फ्यूल सैल और इलेक्ट्रोलाइज़र टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया। अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने रेवोल्यूशनरी हाइड्रोजन-आधारित फ्यूल सैल पावर्ड स्कूटर के प्रोटोटाईप का अनावरण किया, जो ऑल्टरनेटिव सैल कैम्स्ट्रिी में अवंत ग्रेड का बदलाव होगा। यह अवधारणा आधुनिक इनोवेशन्स और हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी के द्वारा भारत एवं अन्य देशों में स्वच्छ और प्रभावी परिवहन को आयाम देने की वार्डविज़र्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें…