बरेली। यूपी के बरेली जिले रविवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक कमरे में सो रहे पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे लोगों ने देखा कि कमरे के बाहर से ताला लगा हुआ था।इससे अनदेशा जताया जा रहा है, बाहर से ही आग लगाई गई है ताकि कोई जिंदा बचकर भागना चाहे तो भी किसी को मौका नहीं मिले।
एक ही परिवर के पांच लोगों की हत्या की सूचना लगते ही एसएसपी समेत आला अधिकारी घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घर मालिक अजय गुप्ता चार भाईयों में तीसरे नंबर के थे, वह मिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। वह परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। हालांकि पूरे घटना की जानकारी जांच के बाद ही आएगी, फिलहाल पुलिस अभी घटनास्थल का मुआयाना कर रहीं है।वह रामौतार के मकान में किराए पर रहकर जीवन यापन करते थे।
मची चीख-पुकार
एक साथ पूरे परिवार परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही उसके परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए। पूरे मोहल्ले से चीख-पुकार की आवाज आ रही है। वहीं लोग दबे पांच हत्याकर जलाने की बात कह रहे है।
मृतकों के नाम
1. अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36)
2- अजय की पत्नी अनीता गुप्ता (34)
3- बेटा दिव्यांश (9)
4- दिव्यंका (6)
5- दक्ष (3)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई थे। वह अपने परिवार के साथ तीन वर्ष से फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहते थे। शनिवार रात सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। तड़के पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और ताला लगा हुआ था।
कमरे में बाहर से लगा था ताला
पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। अंदर पांच शव जली अवस्था में पड़े थे। कमरे में रखा सारा सामान जल गया था। घटना इतनी दिल दहलाने वाली थी कि वहां पहुंचे लोगों की रूह कांप गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। पांच की मौत की सूचना मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से जानकारी की। एसडीएम, तहसीलदार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें…
- दिल दहलाने वाला हादसा: कैंटर का टायर फटा, डिवाइडर तोड़कर कार को मारी टक्कर, दंपती समेत तीन की मौत
- तलाक का अनोखा मामला: पत्नी को समुद्र के किनारे की जगह हनीमून पर ले गया मंदिरों के शहर तो हुई नाराज मांगा तलाक
- पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को बधाई, वॉर मेमोरियल पहुंच, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि