लोकसभा चुनाव: सपा से एक कदम आगे कांग्रेस सभी 80 सीटों पर बनाया युवा प्रत्याशी उतारने का प्लान, इस पार्टी से करेगी गठबंधन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अब प्रत्याशी चयन पर ध्यान लगा रही है। दरअसल भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों का बना गठबंधन स्वार्थ की भेंट चढ़ गया। अब तक सीटों पर बंटवारा नहीं होने से सभी असमंजस् की​ स्थिति होने की वजह से अपने -अपने प्रत्याशियों चयन को अमली जामा पहनाने में जुटी है।

यूपी में सपा कांग्रेस को दस बारह सीटें देने की ही सोच रही थी,ऐसे में कांग्रेस ने अपने हाथ पीछे खींचने शुरू कर दिए है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सपा की बजाय बसपा गठबंधन चाहती है और मायवती ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अपने जन्मदिन के दिन सुना दिया है। ऐसे मेें कांग्रेस के रणनीतिकारों ने सभी 80 सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। हालांकि अभी गठबंधन टूटने का ऐलान नहीं हुआ है। पार्टी की ओर से अभी हर लोकसभा सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है।

पीढ़ीगत बदलाव की तैयारी

कांग्रेस भाजपा की तरह पार्टी को पीढ़ीगत बदलाव के दौर में ले जाना चाहती है, ऐसे में वह युवा चेहरों पर दांव लगना चाहती है जो पार्टी को नए सिरे से पहचान दे। सूत्रों के अनुसार फर्रुखाबाद सीट पर अभी तक पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार पूर्व विधायक सुरेश यादव के पुत्र और पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र यादव ने ताल ठोंक दी है। उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र में होर्डिंग्स, पोस्टर लगाकर खुले तौर पर एलान कर दिया है। इसी तरह बाराबंकी में तनुज पुनिया, लखनऊ में डा. अभिषेक यादव, कानपुर में अजय कपूर, सीतापुर में राकेश राठौर, खीरी में पूर्वी वर्मा आदि भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं।

सपा के बजाय बसपा है प्राथमिकता

कांग्रेस की ओर से सभी 80 सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ गठबंधन के लिहाज से सभी दरवाजे खुले हुए हैं। इतना जरूर है कि गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी, अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं है। फिर भी पार्टी की ओर से हर सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की प्राथमिकता सपा के बजाय बसपा है। हालांकि अगले सप्ताह होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा और कांग्रेस दोनों लोकसभा सीट वार अपने- अपने उम्मीदवारों के नाम रखेंगे। दोनों के दावे को सुनने के बाद कमेटी तय करेगी किसे, कितनी सीटें मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina