राम मंदिर के उद्घाटन उत्सव पर एक्सिस बैंक की ओर से अयोध्या के लिए नई पहल

116
New initiative for Ayodhya from Axis Bank on the inauguration festival of Ram Temple
अयोध्या सफ़ाई अभियान के तहत की गई यह पहल स्वच्छता व स्वच्छ वातावरण के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बिजनेस डेस्क, लखनऊ। निजी क्षेत्र में देश के एक अग्रणी बैंक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले एक्सिस बैंक ने राम मंदिर के उद्घाटन के मद्देनज़र एक अनूठी पहल की है. एक्सिस बैंक ने अयोध्या नगर निगम के साथ साझेदारी करते हुए अयोध्या के रामपाधी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत राज्य के विभिन्न इलाकों से ताल्लुक रखने वाले एक्सिस बैंक के 100 कर्मचारी 20 जनवरी, 2024 को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे. अयोध्या सफ़ाई अभियान के तहत की गई यह पहल स्वच्छता व स्वच्छ वातावरण के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भक्तों की आर्थिक सुविधा का ख्याल

ग़ौरतलब है कि बैंक की ओर से अयोध्या के विभिन्न इलाकों में भक्तों की आर्थिक सुविधा के लिहाज़ से मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी की जा रही है. बैंक के द्वारा की जा रही यह नई व्यवस्था लोगों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और साथ ही बैंक के कर्मचारियों को और भी ज़िम्मेदार बनाती है.एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव (ब्रांच बैंकिंग, रीटेल लाएबिलिटीज व प्रोडक्ट) श्री रवि नारायणन ने इस ख़ास मौके पर कहा, “राम मंदिर के उद्घटान जैसी ऐतिहासिक घटना का साक्षी बनना हम सबके के लिए बेहद गर्व का विषय है. एक्सिस बैंक की ओर से हम सरकार और सभी भक्तों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

मजबूत बैंक का नेटवक

एक्सिस बैंक और उत्तर प्रदेश सरकार की यह साझेदारी महज़ बैंकिंग के कामकाज को लेकर नहीं है. बैंक लगातार सरकार के साथ स्थानीय समुदायों, आर्थिक व सामाजिक रूप से कमज़ोर तबके को सशक्त बनाने की कोशिशों में जुटा है. हम उत्तर प्रदेश के विकास में सशक्त अपनी भूमिका को लेकर बेहद ख़ुश हैं. हम विभिन्न तरह के समुदायों की सहायता करने और राज्य की समृद्धि में अपने योगदान से भी संतुष्ट हैं. स्वच्छता अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाने से लेकर लोगों की सुविधा के लिहाज़ से बैंक की शाखाओं व एटीएम का निर्माण करने तक हम स्थानीय लोगों की भलाई व उनकी सुविधा के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं।

उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र में एक्सिस बैंक का नेटवर्क काफ़ी मज़बूत है. इस क्षेत्र में बैंक की कुल 478 शाखाएं, 1330 एटीएम और रिसाइक्लर हैं. उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए बैंक की कुल 4 शाखाएं और 9 एटीएम अयोध्या, फ़ैज़ाबाद, नाका अयोध्या और रदालुये जैसे इलाके में मौजूद हैं. अयोध्या मंदिर के पास स्थित बैंक की नई शाखा की शुरुआत सांस्कृतिक व आध्यात्मिक स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने और लोगों के समाज-कल्याण की बैंक की अनूठी कोशिश हैं।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here