नईदिल्ली। विश्व में एक और युद्ध की आहट आ रही है। इरान और पाकिस्तान के बीत बढ़ते तनाव की वजह से दोनों देश एक दूसरे पर एयर स्ट्राइक कर रहे है। पाकिस्तान में पाले पोसे जा रहे आंतकियों ने इरान में हमला करके सौ से अधिक लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद बौखलाएं इरान के सुरक्षा बलों पर ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी समूह पर एयर स्ट्राइक करके उनके ठिकानों को तबाह कर दिया था, इससे पााकिस्तन को मिर्ची लगी तो उसने भी इरान पर एयर स्ट्राइक की है। इससे दोनों देश में तनाव बढ़कर। पाकिस्तन के इरान पर हमले से अमेरिका समेत कई देश् खुश हो रहे होंगे। वहीं पाकिस्तान पर इरान के हमले से भारत से खुश हैं।
पाकिस्तान की ईरान के अंदर आतंकी गुटों के खिलाफ इस सैन्य कार्रवाई पर कई विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तानी सेना ने अमेरिका और शेष पश्चिमी देशों को ईरान के अंदर जाकर उसकी जमीन पर हमला करने का रास्ता दिखा दिया है। इससे ईरान को दुश्मन मानने वाले अमेरिका समेत तमाम पश्चिम के देशों को लगेगा कि वह भी पाकिस्तान की तरह कार्रवाई कर सकते हैं। इससे संभव है कि अब वह ईरान से के साथ टकराव से कतराना बंद कर दें।
इरान से बचता रहा है अमेरिका
बता दे कि अमेरिका, इजरायल और उसके दूसरे सहयोगी लगातार ये कहते रहे हैं कि इरान कई आतंकी गुटों को पाल रहा है। अमेरिका का कहना है कि गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्ला और यमन में हूतियों को संरक्षण इरान दे रहा है। ये तीनों ही गुट अमेरिका के लिए लगातार मुसीबत बने हुए हैं। खासतौर से गाजा युद्ध के बाद इन गुटों ने लगातार अमेरिका और इजरायल के खिलाफ मोर्चे खोले हैं। इन गुटों के ठिकानों पर पर अमेरिका और सहयोगियों ने हमले भी किए हैं लेकिन ईरान के साथ वह सीधे टकराव से बचते दिखे हैं। अब जबकि ईरान में पाकिस्तान ने हमला किया है तो अमेरिका को भी ऐसा करने का हौसला मिल सकता है। अमेरिका का भी ईरान में कई आतंकी गुटों के बेस होने का दावा है।
इसे भी पढ़ें….