पूर्व विधायक दिलबाग के घर ईडी का छापा, सात करोड़ नकद…सोने के बिस्किट और 300 कारतूस मिले

132
ED raids the house of former Congress MLA Dilbag, seven crore cash...gold biscuits and 300 cartridges found
पूर्व विधायक के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई

चंडीगढ़।  पूर्व विधायक दिलबाग के घर पर अवैध खनन मामले में ईडी छापेमारी हो रहा है। पूर्व विधायक के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें दिलबाग सिंह के घर और अन्य ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें, सात करोड़ नकद, वहीं सोने के बिस्किट ईडी ने बरामद किए हैं।

पांच किलो सोना मिला

आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों से अवैध हथियार भी जब्‍त किए हैं। यह हथियार विदेशी बताए जा रहे हैं। बरामद हथिया में कुछ मेड इन जर्मनी के हैं। ईडी की टीम ने इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस भी जब्‍त किया गया है। इसके 5 किलो सोना भी बरामद किया गया है। नोटों की गिनती अभी जारी है। सूत्रों की मानें तो अबतक 5 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसके अलावा 100 से अधिक शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

बीजेपी और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर भी रेड

यमुनानगर के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, मोहाली और चंडीगढ़ में भी ईडी की टीमें छापेमारी कर रही है। सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है। सेक्टर 13 में बीजेपी नेता मनोज वधवा का घर है, जहां पर ईडी की टीम दस्तवाजों को खंगाल रही है। यमुनानगर में मनोज वधवा खनन कारोबार से जुड़े हैं। वह साल 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़े थे, उस दौरान वह इनेलो में थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here