शामली में प्रेम प्रंसग में बाधक बने ​पति को प्रेमी के हाथों मरवाया,लाश ​ठिकाने लगाने खर्च किए एक लाख

138
The daughter who insisted on marrying her lover was beaten and burnt overnight by her parents, this is how the secret got revealed
पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

शामली । यूपी के शामली जिले से सोमवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया, यहां 30 दिसंबर को हुए किसान की हत्या से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। दरअसल किसान की हत्या किसी और ने नहीं उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से अपनी आंखों के सामने कराई थी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके ​ जेल भेज दिया।

यह मामला शामली के थानाभवन में उमरपुर नांगल गांव का यहां के रहने वाले रजबहे में मिले किसान इस्तकार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। दरअसल वह पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बन रह था। इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर किसान इस्तखार की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, प्रेमी और दो भाइयों समेत छह को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्या में प्रयुक्त कार, रस्सी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

रजबहे में मिला था शव

बता दें कि पुलिस को 30 दिसंबर को उमरपुर से नांगल जाने वाले रजबहे के पास व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। शव की पहचान जलालाबाद के रहने वाले इस्तकार पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला जामिन अली के रूप में हुई। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी अभिषेक ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हत्याकांड में पुलिस ने इस्तकार की पत्नी जकिया, उसके प्रेमी सहारनपुर के नानौता निवासी अबरार, मो. शोएब, मो. ओवेश, सहारनपुर के बड़ा गांव निवासी भूरा उर्फ अक्षय, सुधीर को गिरफ्तार किया है। सभी ने इस्तकार की हत्या करना स्वीकार किया है।

पत्नी ने ही रची थी साजिश

आरोपी प्रेमी अबरार ने बताया कि उसकी बहन रेशमा की शादी थानाभवन में मोहल्ला सराय में हुई थी। जलालाबाद के मोहल्ला जामिन अली की जकिया का मोहल्ला सराय में ही उसकी बहन के घर के पास में उसका मायका है। वह बहन से मिलने जाता था तो उसकी मुलाकात जकिया से हो गई थी। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। जकिया के पति को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता लग गया। पति ने जकिया की पिटाई भी की। जिस पर जकिया ने अबरार से पति की हत्या करने की बात कहीं। जकिया 29 दिसंबर को पति इस्तकार को बाइक से लेकर ननौता के मोहल्ला शेखजादगान पहुंची।

आरोपियों को भेजा जेल

जहां पर जकिया ने चाय बनाई और पति की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। बेहोश होने पर अबरार ने अपने भाई शोएब, ओवेश और अन्य साथियों की मदद से रस्सी से गला दबाकर इस्तकार की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को रजवबे में ले जाकर फेंक दिए । पुलिस जांच में पत्नी और उसका प्रेमी आ गए। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर​ लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here