एमपी में मोहन यादव की सेना पूरी: 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ…देखें लिस्ट

271
Mohan Yadav's army complete in MP: 28 MLAs took oath as ministers...see list
एमपी में मोहन यादव के सहयोग के लिए उनके मंत्रीमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो गया।

भोपाल। एमपी में मोहन यादव के सहयोग के लिए उनके मंत्रीमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो गया। राजधानी में 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। जिसमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री प्रभार और 4 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली।

एमपी में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, प्रदीप लारिया, एदल सिंह कंसाना, चेतन कश्यप, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, गोविंद राजपूत, अर्चना चिटनिस, ओम प्रकाश धुर्वे, नारायण कुशवाहा, कुंवर सिंह टेकाम, विष्णु खत्री कृष्णा गौर, नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया …

कैबिनेट मंत्री

1-तुलसी सिलावट
2-प्रदुम्न सिंह तोमर
3-नारायण सिंह कुशवाहा
4-एदल सिंह कसाना
5-राकेश सिंह
6-विजय शाह
7-करण सिंह वर्मा
8-प्रह्लाद पटेल
9-कैलाश विजयवर्गीय
10-निर्मला भूरिया
11-संपतिया उईके
12-उदय प्रताप सिंह
13-गोविंद सिंह राजपूत
14-विश्वास सारंग
15-चैतन्य कश्यप
16-इंदर सिंह परमार
17-राकेश शुक्ला
18-नागर सिंह चौहान

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार 

19- नारायण पवार
20-कृष्णा गौर
21-दिलीप जायसवाल
22-धर्मेंद्र लोधी
23- लेखन पटेल
24-गौतम टेटवाल

राज्यमंत्री

25-दिलीप अहिरवार
26-राधा सिंह
27-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
28-प्रतिमा बागरी

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here