नई दिल्ली। कोरोना रूपी नाग एक बार फिर लोगों को गहरे जख्म देने के लिए फन उठा रहा है। नए वैरिएंट से लोग तेजी से संक्रमित हो रहे है। राहत की बात है कि अभी तक मिले 93 फीसदी मरीजों की स्थिति ठीक है, वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। नया वैरियंट जेएन.1 पाया जा रहा है। अब तक 40 से अधिक देशों में संक्रमण बढ़ा रहा है। देश के 11 राज्यों में संक्रमित लोग मिल चुके है।
जेएन.1 संक्रमित हो रहे लोग
भारत के जीनोमिक्स कंसोर्टियम यानी इन्साकॉग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पिछले महीने नवंबर में जीनोम सीक्वेंस के दौरान देश के पहले चार जेएन.1 संक्रमित मामले सामने आए, लेकिन इस महीने 17 मरीजों में यह स्वरूप पाया गया। कुल आठ सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी जेएन.1 से संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले के सप्ताह में 20 फीसदी और 50 फीसदी सैंपल में यह पाया गया।
इन राज्यों में पहुंचा संक्रमण
स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार जेएन.1 का संक्रमण देश के 11 राज्यों तक पहुंचा है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के अलावा गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने का इंतजार है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है।
केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं, बीते दिन 358 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके चलते सक्रिय यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,305 से बढ़कर 2,669 तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों से पता चला है कि सर्दियों में हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे संक्रमण जल्दी चपेट में लेता है।
इसे भी पढ़ें…