चीन में आधी रात को कापी धरती, 110 से ज्यादा लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की सूचना

नईदिल्ली। आधी रात को चीन में भूंकप से धरती कांप उठी से इससे बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की सूचना है। वहीं अब तक 110 से अधिक लोगों के मरने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के गांसू और किनघई प्रांत में भूकंप के तेज झटकों ने भारी तबाही मचाई। धरती कांपने से 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। चीन के सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार दोनों प्रांतों में इमरजेंसी मैनेजमेंट और फायर विभाग तैनात है। बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। चीन के भूकंप से जुड़े सभी बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

बचाव ​अभियान जारी

भूकंप के बाद हुई तबाही को देखते हुए गांसु और किनघई के लिए अग्निशमन और बचाव विभाग ने 88 दमकल गाड़ियों के साथ 12 खोजी कुत्तों को भी प्रभावित इलाकों में भेजा गया। इसके साथ ही 10,000 से अधिक उपकरणों के साथ 580 बचावकर्मियों को आपदा क्षेत्र में राहत में जुट जाने का आदेश दिया है। जिससे जल्दी से जल्दी मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके।

लोगों को मलबे से निकाला जा रहा 

भूकंप में अब तक 111 लोगों की मौतों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। इमारतों के मलबे को हटाया जा रहा है, मबले के नीचे लोग दबे हो सकते हैं। राहतकर्मी मलबे को हटाने के काम में जुटे हैं।चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु में भूकंप आया है। भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं और लोग मलबे में दब गए। इससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए चीनी सरकार ने केंद्र के बलों को भी बचाव के काम के लिए भेजा है। प्रभावित क्षेत्रों में मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा