दतिया से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, मां-बेटे और दादी समेत चार की मौत, कई गंभीर

133
Dumper hits vehicle of devotees returning from Datia, four including mother, son and grandmother killed, many seriously injured
कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त उनके लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।

उरई। एमपी के दतिया से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन के अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी,जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए । यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर हुआ। यहां तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लोडर पलट गया।

इस​ दिल दहलाने वाले हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं टक्कर मारने के बाद डंपर चालक घटना स्थल से फरार हो गया।डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने छात्रों को लेकर मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा माता के दर्शन करने गए थे। वाहन में गांव की कुछ पुरुष व महिलाएं भी थीं। रविवार की देर रात लौटते समय करीब पौने एक बजे शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त उनके लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर पलट गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालू उफ दूर्वासा यादव का दो साल का बेटा अनुरुद्ध, पत्नी प्रियंका देवी (28), मां मुन्नी देवी (50), छात्रा नैंसी (16) की मौत हो गई। वहीं छात्र आयुष, आकांक्षा, रितिका, विशाल, ओमनी रजनी, अंजलि आदि कई लोग घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर शिक्षक दुर्वासा को हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया। अन्य सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here