मनोरंजन डेस्क। कुछ अभिनेत्रियां अभिनय की जगह अपनी उट पटांग हरकतों की वजह से सोशल मीडिया में छाने की कोशिश करती हैं। कुछ ऐसी ही हरकत सोफिया अंसारी ने की, उसने अपने सारे कपड़े उतारकर साड़ी बांधने का वीडियो अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है जो वायरह हो रहा है। इस वीडियो को देखने के लिए नेटिजंस बार बार सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम को लॉगिन कर रही हैं।
View this post on Instagram
ऑन कैमरा कपड़े बदलती दिखाई दे रही हैं
सोफिया अंसारी के इस लेटेस्ट वीडियो में वह ऑन कैमरा कपड़े बदलती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में एक बार हसीना एक्सपोज होने से बस बाल बाल ही बचती दिखाई दे रही हैं। वीडियो के शेयर करते ही वो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सोफिया अंसारी पहले अपनी हॉटनेस लोगों का दिल जीत लेती है। इसके बाद वो अपनी क्यूट अदाओं से मन मोह लेती है।
View this post on Instagram
वह पहले ब्रालैस अंदाज में बाथरोब में दिखाई दे रही हैं तो वहीं कैमरे के ही सामने साड़ी बाधना शुरू कर देती है। पल पल वीडियो देखने वालों की सांसे अटकी रह जा रही हैं कि कहीं सोफिया ने किसी ऊप्स मूमेंट को न्यौता तो नहीं दे दिया।
कई ऐसे लोग भी हैं जो कि लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि उनको ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता है। सोफिया अंसारी को लेकर मशहूर है कि वो किसी तरह का जवाब नहीं देती हैं और ट्रोलर्स को कभी अटेंशन नहीं देती हैँ। उनको जो कुछ भी करना होता है वो खुलकर करती हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें….