आगरा। पर्यटन नगरी आगरा में शनिवार देर रात हुए भीषण एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक हुआ कि हाईवे पर चारों ओर लोगों के शव बिखड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। यह हादसा आगरा के नेशनल हाईवे पर गुरु का ताल एफओबी के नीचे ट्राला ने ऑटो में इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि ऑटो सवार लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो एकदम से कबाड़ा हो गया। ऑटो में सवार लोग पूरी तरह पिस गए।
ऑटो चालक की वजह से हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा टेंपो चालक की गलती की वजह से हुआ। वह दो ट्रकों के बीच में चल रहा था, अचानक ब्रेक लगाने की वजह से टेंपों में ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था, कि वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई। हादसे के बाद सड़क पर लाशे बिछ गई।हादसे के बाद पुलिस ने यमुनापार की ओर से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया। इससे फिरोजाबाद रोड पर मंडी समिति से लेकर गुरुद्वारे तक वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई।इस हादसे में शिक्षिका मोनिका वर्मा,रेखा शर्मा, अर्णव शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, टेंपो चालक बाबू सिंह, सुनील शर्मा शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें…
- स्टेबल मनी ने किया ‘नए इंडिया की नई एफडी’ पहल का अनावरण, देश भर के शहरों में प्रदान करेगी वित्तीय शिक्षा
- प्रयागराज में शादी के एक दिन पहले युवती की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने जीजा पर जताया हत्या का संदेह
- चुनाव परिणामों से पहले बढ़ी धड़कनें, बागियों के साथ ही अपने जीतने वाले विधायकों पर रहेंगी नजरें