नईदिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में चार की मतगणना जारी है। अब तक आए आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को तीन राज्यों में बंपर बहुमत मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश बचाते हुए कांग्रेस से राजस्थान और छत्तीसगढ़ को छिन लिया, हालांकि कांग्रेस को तेलंगाना में जीत का जश्न मनाने का मौका मिला। विधानसभा चुनाव के परिणामों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को इंडिया गठंधन याद आ गया, उन्होंने छह दिसंबर को दिल्ली में 28 दलों को बैठक के लिए संदेश भेजा है।
अब देखना यह है कि 28 में से कितने दल इस बैठक में शामिल होते है। अभी तक कई दलों के नेता कांग्रेस पर इंडिया को साइड में डालने का आरोप लगा चुके है। दरअसल कांग्रेस पांच राज्यों के परिणामों की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही थी, कि यदि रिजल्ट उसके हिसाब से आता तो वह क्षेत्रीय दलों के साथ सीटों की सौदेबाजी में अपनी बात मनवा सकती थी, लेकिन अब कांग्रेस की हालत तो और खराब हो गई है, उसके हाथ से दो राज्य छिनने के साथ ही वोट प्रतिशत भी कम हो गया है।
नहीं चला राहुल गांधी का जादू
पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी अपने कार्यों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे, कभी ट्रक ड्राइवर बनकर तो कभी खेत जोतकर, तो कभी धान काटकर लोगों को अपने बीच का होने का एहसास करा रहे थे, लेकिन उनका यह कार्य भी कांग्रेस की नैया पार नहीं लगा सकीं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के मजबूत संगठन और प्रधानमंत्री चेहरे ने तीन राज्यों में फिर मुस्कुराने का मौका दिया है। हिमाचल प्रदेश जीत के बाद कांग्रेस पूरी तरह से लोकर लीडरशिप के भरोसे चल रही थी, जो इन राज्यों में फेल हो गई।
इनको आता ही नहीं है!
इनसे होता ही नहीं है! pic.twitter.com/UVsz2vEA1r— BJP (@BJP4India) December 1, 2023
भष्ट्राचार के कलंक से दो राज्यों से विदाई
कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका राजस्थान और छत्तीसगढ़ से उसकी सरकार का भष्ट्राचार और घोटालों के दाग के साथ विदाई होना, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा इन मुददों को और मजबूती के साथ उठाएगी। किस तरह राजस्थान में घोटाले पर घोटाले गहलोत सरकार कर रही थी, इसका विरोध उसकी पार्टी के नेता भी करते हुए दिखाई दिए, वहीं छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटले में भूपेश बघेल का नाम आना कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े दाग से कम नहीं है। अब पूरे जीवन भूपेश बघेल इस दाग को छुड़ाने में असफसल रहेंगे।
इसे भी पढ़ें…
- स्टेबल मनी ने किया ‘नए इंडिया की नई एफडी’ पहल का अनावरण, देश भर के शहरों में प्रदान करेगी वित्तीय शिक्षा
- प्रयागराज में शादी के एक दिन पहले युवती की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने जीजा पर जताया हत्या का संदेह
- चुनाव परिणामों से पहले बढ़ी धड़कनें, बागियों के साथ ही अपने जीतने वाले विधायकों पर रहेंगी नजरें
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, “PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं। ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके… https://t.co/5fyT7tKcRK pic.twitter.com/dm6jKcDzvl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023