विधानसभा परिणाम: शुरूआती रूझानों में बीजेपी मार रही मैदान, एमपी, राजस्थान में बढ़त, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

102
Assembly results: BJP is gaining ground in initial trends, lead in MP, Rajasthan, close contest in Chhattisgarh
यदि नतीजे कांग्रेस के अनुकूल नहीं आते है तो वह एक बार फिर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ समझौता करने को मजबूर होगी।

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार में मतों की गिनती रविवार सुबह से जारी है। शुरूआती रूझानों में बीजेपी एग्जिट पोल के मुताबिक मैदान मारती दिख रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में मुकाबला करीब- करीब का दिख रहा हैं, दोनों की पार्टियों में मुकाबला कांटे की टक्कर का दिख रहा है। अगर शुरूआती रूझान जीत के आंकड़ों में तब्दील होते है तो प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे और बीजेपी के रणनीतिकारों की जीत मानी जाएगी।

इससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जोश के साथ मैदान में उतरेंगी। यदि नतीजे कांग्रेस के अनुकूल नहीं आते है तो वह एक बार फिर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ समझौता करने को मजबूर होगी। अभी तक कांग्रेस अपने को इन पांच राज्यों में विजेता मानकर चल रही थी, इसलिए उसने एमपी सपा को घास नहीं डाला, परिणाम रूवरूप सपा ने साठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए जो कांग्रेस की राह में कांटे बिछाने का काम किया।

छोटे दलों को नहीं मिली सफलता

चार राज्यों के शुरूआती रूझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता नजर आ रहा है। एमपी में सपा, बसपा, आप और गोंडवाना पार्टी ने प्रत्याशी उतारे थे,लेकिन किसी को सफलता नहीं मिलती दिख रही हैं। शायद ही किसी छोटे दल के प्रत्याशी का खाता खुल सकें। उम्मीद जताई जा रही है,कि चुनाव परिणाम के बाद इंडिया को मजबूत बनाने के लिए सभी दल एक बार मन की कटुता को भूलकर एक साथ बीजेपी को हराने के लिए मैदान में उतरेंगे।

वहीं शुरूआती रूझान से ही बीजेपी खेमें खुशी की लहर देखी जा रही है। मध्यप्रदेश के निर्वतमान मुख्यमंत्री ने सोशल साइट एक्स पर पार्टी की जीत की भविष्यवाणी करके जनता को तहे दिल ​से शुक्रिया अदा किया, वहीं कांग्रेसी गहरे अवसाद में जाते दिखाई दे रहे है। हालांकि अभी रूझानों को परिणाम में बदलने में समय लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here