मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में शनिवार देर रात एक बरात से लौट रही एक कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं मार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी लोग वाराणसी में आयोजित एक शादी में शामिल होने गए थे, लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
यह हादसा अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिकिया स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात हुआ। अनियंत्रित ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो लोग घायल हो गए। जिनका ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है। कार सवार वाराणसी में शादी में शामिल होकर सोनभद्र लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें…