बिजनेस डेस्क। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने 7 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कला, शिल्प और साहित्य पर एक वार्षिक देशव्यापी स्पर्धा ‘स्प्लैश’ के शुभारंभ की घोषणा की है। इस वर्ष स्प्लैश की थीम रहेगी- ‘दयालुता’ (काइंडनैस)। नई पीढ़ी के बीच दयालुता और सद्भावना की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस थीम पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
प्रतिभागी 31 दिसंबर 2023 तक पंजीकरण कराते हुए अपनी प्रविष्टियां जमा करा सकते हैं। इस स्पर्धा का आयोजन ‘फिजिटली’ तौर पर किया जाएगा यानी भौतिक और डिजिटल दोनों तौर पर इसका आयोजन होगा। इस पहल के माध्यम से बैंक का लक्ष्य 6 लाख से अधिक प्रतिभागियों तक पहुंचना है, और साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि हर बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।
शिल्प या निबंध लेखन
प्रतियोगिता को दो आयु समूहों में विभाजित किया गया है- 7 से 10 वर्ष और 11 से 14 वर्ष। प्रतिभागियों को दो विषयों- ‘एक दूसरे की मदद करना’ (हेल्पिंग वन अनादर) और ‘दुनिया को एक दयालु जगह बनाना’ (मेकिंग द वर्ल्ड ए काइंडर प्लेस) के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करना होगा। वे ड्राइंग, कोई शिल्प या निबंध लेखन के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को उजागर कर सकते हैं। प्रतिभागियों का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा जिसमें आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित कलाकार विक्रांत शितोले; इमेजिमेक की सह-संस्थापक दिशा कथरानी; सवियो मैस्करेनहास, अमर चित्र कथा के समूह कला निदेशक; और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के सीईओ राजीव चिलका शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें…