दहेज में कार नहीं मिलने पर शादी के दो माह बाद दुल्हन का किया कत्ल, ससुराली गिरफ्तार

Bride murdered after two months of marriage for not getting car as dowry, in-laws arrested

पुलिस के सामने पति ने कार के लिए हत्या की बात कबूल की।

मेरठ। दहेज में कार नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने शादी के दो माह बाद ही  murder of bride। हत्या को हादसा दिखाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसे डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषिक कर दिया। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि बंदर के हमले से घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई, परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान देख पुलिस बुला, ली पुलिस के सामने पति ने कार के लिए हत्या की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद में शादी के दो माह बाद ही शाहीन (23) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि पति निशात आलम, सास शबनम, ससुर वजरूद्दीन और देवर याहिया शव मेरठ के लोहियानगर के जौहर हॉस्पिटल में छोड़कर भागने लगे तो स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

कार के लिए करते थे प्रताड़ित

मेरठ के थाना लोहियानगर थाना क्षेत्र के नूर गार्डन निवासी इरफान ने बेटी शाहीन की शादी दो माह पहले सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी निशात आलम से की थी। आरोप है कि शादी के बाद पति, सास-ससुर और देवर दहेज में कार की मांग कर शाहीन को प्रताड़ित करते थे। शनिवार सुबह आरोपियों ने मायके पक्ष को फोन पर बताया कि शाहीन की तबीयत खराब है। इलाज के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

लोहियानगर पुलिस अस्पताल में पहुंची। लेकिन मामला सरधना थाना क्षेत्र का था। सीओ सरधना संजय जायसवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

पहले कहा-बंदर के हमले में हुई मौत

मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो वहां शाहीन का शव स्ट्रेचर पर था। पति ने बताया कि बंदरों के हमले में शाहीन की मौत हुई है। मायके वालों ने बेटी के शरीर पर निशान देख कहा कि ये बंदरों के हमले के नहीं हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। परिजनों के मुताबिक इस पर पति ने कबूल किया कि मेरे परिवार वालों ने शाहीन के हाथ-पैर पकड़े और मैंने तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा