इसकी जानकारी लोकनायक अस्पताल में इमरजेंसी विभाग की प्रमुख डॉक्टर ऋतु सक्सेना ने दी है।
नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 15 people died हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना रात 12 बजे एलजी ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की। रात 9:55 बजे मिली सूचना पर रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थिति कंट्रोल में करने में जुटे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हो गए हैं। एलएनजेपी अस्पताल में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। इसकी जानकारी लोकनायक अस्पताल में इमरजेंसी विभाग की प्रमुख डॉक्टर ऋतु सक्सेना ने दी है।
वहीं इस मामले पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और रेल मंत्री का बयान सामने आया है। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। कॉल रात 21:55-21:56 बजे मिली। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
ट्रेन रद्द होने से मची भगदड़
प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई है। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है। भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं। प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति काबू में है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
पूर्व सीएम आतिशी ने जताया दुख
र्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही आगे यूपी सरकार को। न प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं।
इसे भी पढ़ें….