महाकुंभ: तीसरे अमृत स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की खबर

#Basant Panchami

श्रद्धालुओं और साधू संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई ।

प्रयागराज। प्रयागराज संगम में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को बसंतपंचमी का तीसरा शाही स्नान अलसुबह से चल रहा है। प्रशासन की सतर्कता से सभी अखाड़े समय से शांति पूर्व स्नान कर रहे है। वहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने पहुंचे है। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ सबक लेते हुए प्रशासन पूरा चौकन्ना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वार रुम से पल—पल की अपडेट ले रहे है। कुंभ मेला प्रशासन सोमवार शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं और साधू संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई ।

भारी संख्या में पहुंच विदेशी

संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचे। जर्मनी से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि “मैं बहुत उत्साहित हूं। यह अद्भुत है। इससे बहुत ऊर्जा मिलती है। यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। इसी प्रकार रसिया से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि “मैं अद्भुत और धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। यह मेरा दूसरा महाकुंभ है। अद्भुत अनुभव। प्रयागराज में वसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम की ओर जाते समय विदेशी भक्त ‘हनुमान चालीसा’ गाते हुए दिखाई दिए।

13 अखाड़ों ने एक साथ किया स्नान

इस बार महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों के संत— महंत एक साथ डुबकी लगा रहे है। इस मौके पर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि “सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सभी नागा बहुत उत्साहित हैं। यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की। जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं।”

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक