लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, यहां एक वृद्ध ने चाय बनाने से मना करने पर बहू को बाका मारकर मौत के घाट उतार दिया। बहू की हत्या के बाद आरोपी के घर के सामने कुर्सी डालकर बांका और चाकू लेकर बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
यह घटना लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के गांव खंजननगर की हैं। यहां के रहने वाले शरीफ गाजी (60) ने शुक्रवार सुबह बहू सिम्मी (35) की बांका और चाकू मारकर हत्या कर दिया। चाकू उसके पेट में डालकर फाड़ डाला। दरअसल बहू ने सुबह चाय बनाने से मना किया तो आक्रोशित बुढे ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी की पत्नी व अन्य बेटे बहुएं भी घर पर नहीं मिली। यहां तक कि मृतका की बेटी और बेटा भी लापता हैं। इनकी तलाश में जुटी हुई है।
चाय की तलब ने कराया जुर्म
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी वृद्ध चाय पीने का शौकीन है, उसे सुबह चाय पीने की तलब लगी तो उसने बहू से कहा,लेकिन बहू ने इन्कार कर दिया। नाराज शरीफ गाजी बांका और चाकू लेकर बहू पर टूट पड़ा। महिला की निर्मम हत्या के बाद करीब 11 बजे तक फॉरेंसिक टीम भी मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतका का पति शफीक घर पर मौजूद नहीं था। आरोपी शरीफ का दूसरा बेटा सत्तार कुंभी चीनी मिल गया हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि महिला ने चाय बनाने से इनकार कर दिया था। इस पर आरोपी ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी।