कामेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव समेत इन सितारों को पाकिस्तान से आया धमकी भरा मेल

Kapil Sharma& rajpal yadav

पुलिस जांच में ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान है।

मनोरंजन डेस्क: मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा,राजपाल यादव, ​सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को को किसी पाकिस्तान से मेल भेजकर दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे में इन सितारों की तरफ से जवाब नहीं आया तो कार्यवाई करेंगे। ब्लैकमेलर ने सितारों के अलावा इनके करीबी और रिश्तेदारों को भी टारगेट किया गया है। मामले में मुंबई स्थित अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस जांच में ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान है। फिलहाल इन सिातरों या उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

ईमेल में क्या कहा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी भरा ईमेल विष्णु नाम के शख्स ने भेजा है। इसमें कहा गया है कि ‘हम यह सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के अंदर आपसे तत्काल प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु’। पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर इसकी जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold