बीजेपी ने आतिशी को घेरा: शीशमहल को लेकर आप से पूछे तीखे सवाल

BJP surrounded Atishi

आज बीजेपी ने आप और केजरीवाल से सवाल पूछे हैं।

नईदिल्ली। नईदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर जुबानी तीर तीखे हो गए। बुधवार को सीएम हाउस को लेकर बीजेपी और आप एक-दूसरे पर हमलावर है। सीएम आतिशी ने मंगलवार को कहा कि उसे 3 महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया। इस पर आज बीजेपी ने आप और केजरीवाल से सवाल पूछे हैं।

बीजेपी ने पहला सवाल सीएम से पूछते हुए कहा आतिशी ने तीन महीने तक घर का कब्जा क्यों नहीं लिया? भ्रष्टाचार का अड्डा शीशमहल की जांच ईडी और सीबीआई कर रही है। घर के आवंटन की शर्त थी कि आतिशी जांच एजेंसियों का सहयोग नहीं करेंगी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर घर का कब्जा नहीं लिया, ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियों का काम बाधित हो।

  • बीजेपी ने अगला सवाल मीडिया को लेकर पूछा कि इतने दिनों तक आखिरी मीडिया के लिए शीशमहल के दरवाजे क्यों नहीं खुले?
  • जब दिल्ली कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही थी, तब आप शीशमहल का निर्माण क्यों करवा रहे थे?
  • पीडब्ल्यूडी की इंवेंटरी में लिखे सामान कहां से आए?
  • टाॅयलेट चोरी किसने किया?
  • क्या केजरीवाल अब फिरोजशाह वाले घर में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं?
  • पीडब्ल्यूडी की इंवेंटरी के अलावा जो सामान अलग से मंगाए गए उसका भुगतान कैसे हुआ?
  • बार-बार टेंडर में बदलाव क्यों करना पड़ा?

पीडब्ल्यूडी ने जारी किया लेटर

सीएम आवास को लेकर आतिशी के दावों के बाद पीडब्ल्यूडी ने एक लेटर जारी कर उनके दावों को खारिज कर दिया। पीडब्ल्यूडी ने कहा आतिशी कभी सीएम आवास में रहने आई ही नहीं। पीडब्ल्यूडी ने कहा कहा आतिशी से करीब 6 बार सीएम आवास का पजेशन लेने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं मानीं। पीडब्ल्यूडी ने बताया कि नियमों के अनुसार जिसे आवास अलाॅट किया जाता है, वह अगर हैबिटेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी होने के पांच वर्किंग डे के अंदर अगर पजेशन नहीं लिया जाता है तो आवंटन स्वतः ही रद्द हो जाता है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina