चन्द्रशेखर जी हमेशा सत्ता की राजनीति का विरोध करते थे: ओंकार सिंह

#Chandrashekhar

हम सभी लोग देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर के दिखाए रास्ते पर चलें।

  • भारत को विश्व का लीडर बनाने के लिए चंद्रशेखर के दिखाए रास्ते पर चलना जरूरी: यशवंत सिंह
लखनऊ। 45 वर्ष पहले 6 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने भारत यात्रा शुरू की थी, इसे लेकर सोमवार को दारुल शफा स्थित चंद्रशेखर चबूतरा पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और लोकतंत्र सेनानियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जनता दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व सोशलिस्ट चिंतक ओंकार सिंह ने व बैठक का संचालन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर ओंकार सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी एक ऐसे ‘ जन नायक’ नेता के रूप में सामने आए जिसने दृढ़ता, साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी हमेशा सत्ता की राजनीति का विरोध करते थे एवं लोकतांत्रिक मूल्यों तथा सामाजिक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता की राजनीति को महत्व देते थे। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक यशवंत सिंह ने कहा है कि भारत को विश्व का लीडर बनाने के लिए जरूरी है कि हम सभी लोग देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर के दिखाए रास्ते पर चलें।

यह लोग रहे मौजूद

इस बैठक में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश अलख, राघवेंद्र त्रिपाठी, समाजिक सेनानी मनोज सिंह, संजय गुप्ता, राहुल पाल, पप्पू पाल आदि सम्मालित थे। इस बैठक में सम्मिलित लोकतंत्र सेनानियों और सामाजिक सेनानियों ने भारत यात्रा की स्मृति में दारुलशफा परिसर में पदयात्रा भी किया जो चंद्रशेखर चबूतरा से शुरू हुई और यहीं आकर अगले साल तक के लिए स्थगित हो गई।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina