आगरा। राजधानी लखनऊ के होटल में मां बहनों की हत्या का आरोपी अरशद के साथ ही उसका पिता भी सनकी है। दोनों की अपने मोहल्ले में किसी से बातचीत नहीं होती थी। मोहल्ले वालों ने बताया कि दोनों ने अपने घर को मां— बहनों के लिए कैद खाना बनवा रखा था, किसी से बात करने या बाहर निकलने पर पीटते है। जबकि आरोपी ने अपनी वीडियो में मोहल्ले वालों पर आरोप लगाया कि वे लोग उसकी बहनों को बेचना चाहते है।
आगरा के इस्लाम नगर निवासी अरशद के बारे में मोहल्ले वालों का कहना है कि वह सिरफिरा हैं। घर से निकलने पर वह बहनों के साथ मारपीट करता था। उसके घर से रोजाना मारपीट की आवाज सुनाई देती थी। किसी के पूछने पर अरशद और उसका पिता झगड़ा करने पर उतारू हो जाते थे। इस वजह से मोहल्ले वाले भी दूरी बनाकर चलते थे।
15 साल पहले आया था परिवार
अरशद के पिता पहले परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे, नौकरी छूटने के बाद आगरा आकर एक किराए के मकान में रहने लगे। इसके बाद अपना दो मंजिला मकान बनाया, उसी में एक दुकान करके जीविकोपार्जन करते थे। 28 जुलाई 2019 को अरशद का निकाह हुआ था। मोहल्ले में ही अरशद के परिवार से जान पहचान हुई थी। उन्होंने अपनी बेटी चांदनी के निकाह किया।अरशद चांदनी से मारपीट करता था। उसकी सास भी अपने पति की हरकत से खुश नहीं थी। इस पर वो दो महीने बाद ही वापस मायके आ गई। वह लाैटकर नहीं गई। बाद में दो साल पहले तलाक ले लिया।
वीडियो में यह आरोप लगाया
होटल में चार बेटियों और पत्नी की हत्या का आरोपी बदर 18 दिसंबर को परिवार के साथ अजमेर गया था। अरशद ने वीडियो में बस्ती वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक वीडियो में अरशद ने कुछ लोगों पर घर कब्जाने का आरोप लगाया है। नौ लोगों के नाम भी लिए हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि परिवार की मौत के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। कुछ लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाह रहे थे। आरोपी का कहना है कि उसे और पिता को बस्ती वाले जेल भिजवाना चाह रहे थे, ताकि बहनों को बेच सकें। पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसने पिता के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहन अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें…