झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, ​परिजनों को मिलेगा मुआवजा

42
Prime Minister and Chief Minister expressed grief over the incident at Jhansi Medical College, families will get compensation
एसएनसीयू में 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया।

झांसी।यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज एसएनसीयू में लगी आग से दस बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दुख जताया, वहीं प्रदेश सरकार ने मृतक नवजात बच्चों के परिजनों आर्थिक मुआवजे का एलान किया है। झांसी मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है।

मासूमों की मौत पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर शोक जताया है। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

हादसे की सूचना मिलते ही करीब 15 दमकल मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया।सेना एवं दमकल ने मिलकर आग बुझाई। बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है, वे जल्द ठीक हो जाएंगे। आज सुबह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेड पहुंच गये हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार परिजनों को शासन द्वारा पांच लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायाता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here