सेमीफाइनल में विपक्ष को धूल चटाने के लिए संघ ने बनाई विशेष रणनीति, इस योजना से हरियाणा में मिली सफलता

60
Sangh made a special strategy to defeat the opposition in the semi-finals, this plan got success in Haryana
संघ की छोटी—छोटी टोलियां इन नौ सीटों पर उतरकर प्रचार— प्रसार करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएगी।

लखनऊ। यूपी में 2027 में सत्ता पक्ष और विपक्ष का आमना— सामना होना है, उससे पहले नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को सेमीफाइन की तरह देखा जा रहा है। जो दल जितनी अधिक सीटें जीतेगा, वह मानसिक रूप से उतना ही सशक्त होकर विधानसभा चुनाव में उतरेगा। इसके लिए सभी दल पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव लड़ रही है। भाजपा को सपोर्ट करने के लिए आरएसएस आगे आई है, उसने हरियाणा वाली रणनी​ति अपनाकर विपक्ष को धूल चटाने की योजना बनाई है। संघ की छोटी—छोटी टोलियां इन नौ सीटों पर उतरकर प्रचार— प्रसार करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएगी।

हिंदू एकता स्थापित करने की कोशिश

भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाते हुए ये टोलियां सभी जातियों से संपर्क कर जातियों में बंटे हिंदू समाज को राष्ट्रहित का पाठ पढ़ा रही हैं। साथ ही समाज के हर वर्ग और जाति के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेगें तो कटेंगे के नारे का मतलब भी समझा रहे हैं।

योगी के साथ संघ

संघ अब सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को आधार बनाकर फिर से भाजपा के लिए जमीन मजबूत करने में जुट गया है। भाजपा के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो सभी संघ ने उपचुनाव वाली प्रदेश की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए टोलियां तैयार की हैं। भले ही चुनाव 9 सीटों पर हो रहा है। बता दें कि इसी तरह को ​टोलियों ने हरियाणा में विपक्ष को धूल चटाई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here