अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर किया हमला, पुलिस ने मारी गोली

123
Amethi murder accused Chandan snatched police pistol and attacked, police shot him
जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम ने चंदन के पैर पर गोली मारकर जख्मी कर दिया।

अमेठी। प्रेम प्रसंग में शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा शनिवार अल सुबह पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की जवाबी फायरिंग में उसे पुलिस ने गोली मारी। गोली उसके पैर में लगने से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि दो अक्टूबर की शाम को शिक्षक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती बेटी सृष्टि और लाडो की हत्या करने वाले आरोपी चंदन को एसटीएफ ने शुक्रवार गिरफ्तार किया था। देर रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का चंदन के गिरफ्तारी की बात मीडिया को बताई थी।

प्रेस कांफ्रेंस के बाद पुलिस टीम घटना में प्रयुक्त तमंच और बाइक बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर निकाली थी। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्य नहर पट्टी के पास अचानक चंदन ने साथ चल रहे दरोगा मदन कुमार की पिस्तौल छीन पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम ने चंदन के पैर पर गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

शिक्षक की पत्नी से था प्रेम प्रसंग

हत्यारोपी चंदन वर्मा को एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया था। उसका शिक्षक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। इसीलिए उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी। एसटीएफ के सीओ ने बताया कि रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की गुरुवार देर शाम शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।

मामले में शिक्षक के पिता रामगोपाल ने रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा को नामजद किया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। शुक्रवार देर रात पता चला कि एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चंदन ने एसटीएफ को बताया कि उसके शिक्षक की पत्नी पूनम उसकी प्रेमिका थी। जब उससे मेरे रिश्ते बिगड़ गए तो उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी।

खुद जान देने की कोशिश की

हत्यारोपी चंदन वर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया था। जिला अस्पताल के बाद उसका एम्स में इलाज हुआ था। पूनम भारती ने जब चंदन के खिलाफ छेड़खानी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था तो वह तनाव में आ गया। ऐसे में उसने जान देने की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया था।हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया था, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया था।

छेड़खानी की घटना के दौरान पुलिस की पूछताछ में उसने खुद को बेकसूर बताया था। कहा था कि उसके खिलाफ गलत केस दर्ज कराया गया। उसने कोई छेड़खानी नहीं की है। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि चंदन के खिलाफ केस दर्ज करके कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद उसने पूरे परिवार को जान से मार डाल था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here