बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली,जानिए कैसे चली गोली और कैसी है उनकी तबीयत

111
Bollywood actor Govinda was shot in the leg, know how the bullet was fired and how is his health.
डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वे अभी अस्पताल में हैं।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर में गोली लगी है, दरअसल वह मंगलवार सुबह 5 बजे वह अपनी लाइसेंसी​ रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, इसी बीच ​गोली चल गई। गोली उसके पैर में लगी है। परिजन उन्हें इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा को आईसीयू में रखा गया है।गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वे अभी अस्पताल में हैं।

90 के दशक में चलता था गोविंदा का सिक्का

बता दे कि फिल्म स्टार गोविंदा का 90 के दशक में सिक्का चलता था। डायरेक्टर डेविड धवन के साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म दी हैं। गोविंदा को लेकर अक्सर अभिनेता तारीफ करते रहते हैं। गोविंदा इतने टैलेंटेड थे कि वो 12 घंटों का काम सिर्फ दो घंटों में खत्म कर सकते हैं। अभिषेक ने कहा एक बार डेविड सर ने मुझे बताया कि वो कहीं पेरिस में एफिल टॉवर के पास शूट कर रहे थे, वो वहां फिल्म हीरो नंबर 1 का कोई सेग्मेंट था, वो शूट कर रहे थे। उनके पास वहां शूट करने की इजाजत नहीं थी और ज्यादा समय भी नहीं बचा था, गोविंदा ने उनसे कहा कि आप कैमरा चालू कीजिए. गोविंदा ने 15-20 मिनट में ये गाना शूट कर लिया था। गोविंदा को उनकी सुपर हिट फिल्मों के कारण जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here