मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, यहां एक बच्चे ने एक युवक को खेल—खेल में पत्थर मार दिया, इससे आक्रोशित आरोपी ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी, उसके शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। यह मामला कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव का है। यहां एक आठ वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने बालक का गला रेतने के बाद गला जमीन के अंदर गढ्ढा खोदकर मिट्टी में दफन कर दिया था।
बजहा दलित बस्ती के आशु (10) पुत्र सचानू रविवार की शाम चार बजे बकरी चराने निकला था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लोगों ने बताया कि गांव के पीछे बरम बाबा मंदिर के पास गैस एजेंसी के पास में बकरी चरा रहा था।
रात दस बजे मिला शव
परिजन खोजते हुए जब रात 10 बजे वहां पहुंचे तो देखा कि एक गढ्ढे में बच्चे को मिट्टी से ढका गया है। ऊपर बबूल के
पेड़ की छोटी डाल डाल दी है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर परिजनों सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। सुबह लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के समझाने पर शव को पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लापता बच्चे का ही पड़ोसी हिमांशु उपाध्याय जिसका मकान उस बच्चे के मकान से 100 मीटर की दूरी पर है, उसने ही धारदार हथियार से बच्चे पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को छिपा दिया। घटना का कारण ये पता चला कि सुबह में खेल-खेल में ही बच्चे नें उसके ऊपर ईंट मार दिया था, जिससे हिमांशु आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दिया। थाना कछवां पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आलाकत्ल बरामद किया गया।
इसे भी पढ़ें…
- सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश अनुज एसटीएफ की गोली का हुआ शिकार,उन्नाव में हुई मुठभेड़
- टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराने के साथ ही बनाया रिकॉर्ड, 92 साल में पहली बार मिली यह उपलब्धि
- कानपुर की गद्दा फैक्ट्री में भड़की आग, चार श्रमिकों की जलकर मौत, सात झुलसे