बिजनेस डेस्क। विविध कारोबार वाले अदाणी पोर्टफोलियो की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड को जलवायु परिवर्तन श्रेणी में सीडीपी क्लाइमेट असेसमेंट 2023 के दौरान ‘लीडरशिप स्कोर ए-’ से सम्मानित किया गया है। इस तरह दोनों कंपनियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी को हाल ही में नई दिल्ली में सीडीपी और फिक्की द्वारा आयोजित एक संयुक्त समारोह में यह सम्मान हासिल हुआ। दोनों कंपनियों को ‘लीडरशिप स्कोर’ प्राप्त करने के लिए पर्यावरण प्रदर्शन पर कॉर्पोरेट डिस्क्लोजर के लिए सीडीपी के वैश्विक दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।
कॉर्पोरेट डिस्क्लोजर में पारदर्शिता
अंबुजा और एसीसी ने ‘लीडरशिप स्कोर’ बैंड तक पहुँचने वाली 23,000 वैश्विक प्रतिभागियों में से मुट्ठी भर कंपनियों में शामिल होकर अपनी जलवायु कार्य योजनाओं के साथ-साथ पारदर्शी प्रकटीकरण नीतियों की प्रभावशीलता साबित की है। अदाणी समूह के सीमेंट व्यवसाय के सीईओ श्री अजय कपूर ने अपना गौरव व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ये मान्यताएँ सस्टेनेबिलिटी के लिए एक प्रतिबद्ध दृष्टिकोण के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के जोखिम को दूर करने की दिशा में हमारे केंद्रित प्रयासों को रेखांकित करती हैं। यह सम्मान जलवायु प्रतिबद्धताओं में हमारे नेतृत्व का उदाहरण है और हमारे व्यवसाय में पर्यावरण संबंधी सर्वाेत्तम प्रथाओं के महत्व को भी दर्शाता है। यह दोहरा लीडरशिप स्कोर प्राप्त करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और कॉर्पोरेट डिस्क्लोजर के संदर्भ में हमारी पारदर्शिता का प्रमाण भी है।’
इसे भी पढ़ें…