नई दिल्ली। कांग्रेस ने आखिरकार अपने अंतिम दो प्रत्याशियों के नाम के एलान के साथ सबकों चौका दिया, दरअसल अमेठी से बिना लड़े गांधी परिवार ने हथियार डाल दिया। वहीं प्रियंका और उनके पति के चुनावी मैदान में उतरने के सपने को चकनाचूर कर दिया गया। नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया। पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली और किशोरी लाल शर्मा अमेठी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे। बता दें कि केएल शर्मा, सोनिया गांधी के प्रतिनिधि रह चुके हैं।
बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी से करारी हार झेलनी पड़ी थी, शायद हार का वह दर्द आज तक नहीं भरा। इसलिए उन्होंने अमेठी की जगह रायबरेली से मैदान में उतरने का फैसला किया। बता दे कि रायबरेली से भी उनकी राह आसान नहीं होगी, दिनेश प्रताप सिंह पिछले चुनाव में उनकी मां सोनिया गांधी को तगड़ी टक्कर दी थी। इस बार मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।
नामांकन की अंतिम तारीख
राहुल और शर्मा शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन दोनों सीट पर 20 मई को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार यानी आज है।भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है। स्मृति ने 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। वहीं, भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें…