मैनपुरी में बसपा ने यादव कार्ड खेलकर डिंपल यादव की राह की मुश्किल, मुकाबला तगड़ा होने का अनुमान

132
In Mainpuri, BSP made trouble for Dimple Yadav by playing Yadav card, the contest is expected to be tough.
मैनपुरी से शिवप्रसाद यादव को तो जौनपुर से श्रीककला सिंह को टिकट दिया है।

नई दिल्ली। इस बार लोकसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ रही है। बसपा प्रमुख काफी सोच समझकर प्रत्याशियों का एलान कर रही है। उनके प्रत्याशी कई जगह तो लड़ाई को काफी रोचक बनाने का मादा रख रहे है। मुलायम सिंह यादव के गढ़ में बसपा ने यादव कार्ड खेलकर मुकाबला तगड़ा कर दिया। यहां अगर वोटों का बंटवारा हुआ तो सपा किला ढहने में समय नहीं लगेगा, वहीं भाजपा की मजबूती मोर्चा बंदी भी यहां लड़ाई को रोचक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। बसपा ने मंगलवार को 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें मैनपुरी से शिवप्रसाद यादव को तो जौनपुर से श्रीककला सिंह को टिकट दिया है, जो बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी है।

इन्हें भी बसपा ने दिया मौका

बसपा की पांचवीं सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा और फर्रूखाबाद सीट से क्रांति पांडेय को टिकट मिला है। बांदा से मयंक द्विवेदी और डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन चुनाव लड़ेंगे। बलिया से लल्लन सिंह यादव को मौका दिया है तो। गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और सांसद अफजाल अंसारी के सामने उमेश कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे, वाराणसी सीट से अतहर जमाल लारी को उतारा गया है। बता दें कि पिछले चुनाव में बसपा सपा के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी थी, फिर भी बसपा से दोगुने उसके प्रत्याशी जितने में कामयाब हुए थे। इस बार सपा और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ रही, जबकि बसपा सभी का समीकरण बिगाड़ रही है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here