- उत्तर प्रदेश में बैंक की अब कुल 461 शाखाएं और 1361 एटीएम
लखनऊ। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी 461वीं शाखा की शुरुआत की है। बैंक की इस नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के रीजनल ब्रांच बैंकिंग हैड श्रीकेश पी., मधुदीप पी. राय, सर्कल हैड- लखनऊ और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एक्सिस बैंक की यह शाखा अपर ग्राउंड फ्लोर, बिल्डिंग नंबर 578/044ए, खसरा नंबर 290 एसए और 164 एसए, गौरी बाजार, बिजनौर, सरोजिनी नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 226008 पर स्थित है।
सहज बैंकिंग अनुभव
बैंक की नई शाखा प्रमुख विकास क्षेत्रों में अपने फुटप्रिंट का विस्तार करने और विकासशील क्षेत्र की उभरती जरूरतों को पूरा करने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। टैक्नोलॉजी और डिजिटल संबंधी अग्रणी समाधानों के साथ, नई उद्घाटन शाखा अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए एक सहज बैंकिंग अनुभव का वादा करती है।शाखा के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हैड-ब्रांच बैंकिंग, रिटेल लायबिलिटीज और प्रॉडक्ट्स श्री रवि नारायणन ने कहा, ‘‘हमें यूपी में अपनी 461वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है, यह नई शाखा हमारे फुटप्रिंट का विस्तार करने और प्रदेश के विकास में योगदान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा
यह महत्वपूर्ण आयोजन राज्य की विकास क्षमता में एक्सिस बैंक के स्थायी विश्वास को भी रेखांकित करता है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में एक प्रमुख बैंक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है। हम अपने ग्राहकों को डिजिटल सॉल्यूशंस के जरिये बैंकिंग का आसान अनुभव प्रदान करना चाहते हैं और इस तरह उनके साथ अपने रिश्तों को स्थायी बनाने का प्रयास करते हैं।’
इसे भी पढ़ें…