फिरोजाबाद में डॉक्टर ने नवजात को मृत बताकर भेजा घर, चार घंटे पता चला वह जिंदा हैं

189
In Firozabad, the doctor sent the newborn home after declaring him dead, after four hours he came to know that he was alive.
सीएमओ ने खुद जाकर बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती करके इलाज आरंभ कराया।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, यहां एक जन्म के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले जब उसे लेकर घर पहुंचे तो चार घंटे बाद पता चला कि बच्ची की सांसे चल रही थी। जानकारी होते ही परिजन में उसे इलाज के लिए लेकर फिर भागे। सीएमओ ने खुद जाकर बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती करके इलाज आरंभ कराया।

परिजनों ने किया हंगामा

दो दिन पहले शनिवार को मुइद्दीनपुर निवासी विनीता ने न्यू लाइफ हॉस्पिटल में प्रसव कराया। उसके गर्भ को सात माह हुआ था। स्थिति बिगड़ने पर प्रसव कराना पड़ा। उसने बच्ची को जन्म दिया। प्रसव का पूरा समय पूरा नहीं होने के कारण बच्ची कमजोर थी। परिजन ने बताया कि चिकित्सक ने बिना बताए नवजात को आगरा के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रविवार की रात पिता नवजात को मृत समझकर आगरा से फिर न्यू लाइफ हॉस्पिटल ले आया। प्रसव के दौरान चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी सीएमओ डॉ. रामबदन को दी।

बच्ची एसएनसीयू में भर्ती

सूचना पर सीएमओ सेलई मंडी चौराहा स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने नवजात को देखा तो वह जिंदा थी। इसके बाद वह नवजात को लेकर मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू पहुंचे। रात करीब 10.50 बजे उसे यहां पर भर्ती कराया। सीएमओ डॉक्टर राम बदन राम ने बताया कि बालिका जिंदा है। उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। लापरवाही किस स्तर की है, उसकी जांच करके कार्रवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here