भोपाल। यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर एमपी में मोहन सरकार निकल पड़ी। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पहले दिन के कार्य में बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करके हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। बता दे कि इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है और न ही ये दोषी साबित हुए हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी आरोपियों पर सरकार का बुलडोजर चलता था।
बता दे कि 5 दिसंबर को हबीबपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर पांच लोगों ने हमला करके हाथ काट दिया था। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने फारुक, उसके भाइयों शाहरुख, समीर और दो अन्य साथियों असलम और बिलाल के खिलाफ केस दर्ज किया था ,इन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है।
रात के समय किया था हमला
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने 5 दिसंबर को बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर रात के लगभग 11:30 बजे हमला कर दिया था, एक आरोपी ने देवेंद्र का हाथ पकड़ा और दूसरे ने तलवार निकालकर उसे काट डाला। एक स्थानीय व्यक्ति स्वपनिल ने देवेंद्र को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी पीटा और फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें….