हादसों को कम करने की कोशिश: सीएम बोले, नियम तोड़ने वाले के रदृद होंगे लाइसेंस, वाहन भी होंगे सीज

लखनऊ। सड़क हादसों से होने वाली मौतों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए है। अब लोगों को जागरूक करने के ​साथ ही नियमों को बार— बार तोड़ने वाले के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। सरकार की इच्छा है कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदतन यातायात नियमों को तोड़ने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएं। उनके वाहन भी सीज किए जाए। साथ ही कहा कि स्पीड ब्रेकर बनाते समय लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

सड़क सुरक्षा पखवारे का आयोजन

उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मौतों को न्यूनतम करने के लिए ठोस प्रयास पर जोर दिया। बोले,वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना होगा। पहले लोगों को जागरूक करें,इसके बाद नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया जाए। सीएम ने कहा कि कोहरे में हादसों को कम करने के लिए जागरूकता, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और इमरजेंसी केयर पर फोकस करने की आवश्यकता है। कहा, आगामी 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘सड़क सुरक्षा पखवारे’ के रूप में मनाया जाए।

Add a touch of glamor to South’s films

गृह, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, एक्सप्रेसवे और हाइवे प्राधिकरण आदि के बेहतर समन्वय के साथ इसे सफल बनाना होगा। सीएम ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है, जिसने सड़क दुर्घटना जांच योजना प्रारंभ की है। इसमें तीन या इससे अधिक मृत्यु वाली दुर्घटना की जांच अनिवार्य रूप से समिति के माध्यम से करनी होगी।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina