पटना। बिहार में जंगलराज की आमद हो गई, एक तरफ रेत माफिया खुलेआम दरोगा को कुचलकर मार डाल रहा है, दूसरी तरफ ऐसी घटना को बिहार के जिम्मेदार मंत्री छोटी— मोटी घटना बताकर यह साबित कर रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी उनके लिए कोई मायने नहीं रखते हैं। उनकी नजर में एक दरोगा की कुचलकर हत्या करना छोटी—मोटी घटना है। यह शर्मनाक बयान दिया हैं, रामचरितमानस के खिलाफ बेतुका बयान देने वाले शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने। उनके मुंह से इस तरह के बयान आने पर कोई आश्चर्य नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं विधानसभा में महिला विधायकों के सामने सेक्स पर बेतुका बयान दे सकते है, उनके मंत्रियों द्वारा ऐसे बयान देना कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं।
ट्रैक्टर से कुचलकर दरोगा की हत्या
बता दे मंगलवार सुबह ही रेत माफिया ने ट्रैक्टर रोकने का इशारा करने दरोगा और एक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था, जिससे दरोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वही सिपाही गंभीर घायल है, जिसका अस्पातल में इलाज चल रहा है माफिया के दबंगई का शिकार हुए दारोगा 2018 बैच के एसआई प्रभात रंजन हैं। अगर योगी सरकार में ऐसी घटनाएं होती है तो मंत्री बयान देते है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माफिया द्वारा काली कमाई से बनाए गए साम्राज्य को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, जबकि नीतीश सरकार के मंत्री इसे छोटी —मोटी घटना बता रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार सरकार अपराध को लेकर कितना संजीदा हैं
इसे भी पढ़ें…