नई नेकेड स्पोर्ट्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के यूपी में लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

199
New naked sports TVS Apache RTR 310 launched in UP, know its features
टीवीएस अपाचे आरटीआर सीरीज़ पहले से प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में नेकेड फोर्मेट में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुकी है।

बिजनेस डेस्क,लखनऊ। पिछले चार दशकों से रेसिंग की समृद्ध धरोहर से प्रेरित टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी आइकोनिक अपाचे श्रृख्ंाला के नए एडीशन- टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का लॉन्च किया है। लम्बे इंतज़ार के बाद लॉन्च की गई यह नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकल पावर, फुर्ती, स्टाइल के शानदार संयोजन के साथ दोपहिया वाहनों के उत्साह को नया आयाम देगी तथा देश भर के मोटरसाइकल एवं रेसिंग प्रशंसकों को खूब लुभाएगी। यह मोटरसाइकल राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने, नए मानक स्थापित करने और फ्रीस्टाइलर की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपने अनूठेे डिज़ाइन, इंजन लेआउट, हीट मैनेजमेन्ट और कई विशेष तकनीकों के साथ कई इनोवेशन्स मे सबसे आगे है, जो राइडर की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं।

फ्रीस्टाइल परफोर्मेन्स

लॉन्च पर बात करते हुए विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपाचे की नई जनरेशन है जो 40 सालों की रेसिंग की धरोहर से प्रेरित है और हमारे ‘टैªक टू रोड़’ दृष्टिकोण पर आधारित है। यह मशीन रोमांच और मस्ती के साथ फ्रीस्टाइल परफोर्मेन्स मोटरसाइक्लिंग केे नए दौर की शुरूआत करेगी।

कई विशेष तकनीकों के साथ फ्लैगशिप अपाचे, हर अन्य अपाचे की तरह अग्रणी तकनीकों के साथ कैटेगरी में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। च्वूमत जव च्संल वित जीम थ्तममेजलसमत दृष्टिकोण के साथ इसका सायबोर्ग से प्रेरित स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन, ऑल रेंज टोर्क और टैªक ट्यून्ड फुर्ती नए दौर के राइडरों के लिए मोटरसाइक्लिंग के रोमांच को कई गुना बढ़ा देंगे।’’टीवीएस अपाचे आरटीआर सीरीज़ पहले से प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में नेकेड फोर्मेट में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुकी है। टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने हाल ही में दुनिया भर में 5 मिलियन युनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर सेगमेन्ट में सबसे तेज़ी से विकसित होते प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड के रूप में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

फ्रीस्टाइल के लिए पावर

मोटरसाइकल के 312.2 सीसी इंजन में अनूठा रिवर्स इन्क्लाइन्ड डीओएचसी इंजन है, जो कॉम्पैक्ट इंजन लेआउट के परिणामस्वरूप मास सेंट्रलाइज़ेशन देता है। नया फोर्ज्ड एलुमिनियम पिस्टन 5 फीसदी हल्का है जो 35.6 / 9700  की पीक पावर और 28.7  / 6650 तचउ अधिकतम टोर्क देता है। इंजन को ऑल रेंज टोर्क डिलीवरी के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पावर बैण्ड में अनलिमिटेड रोमांच का अनुभव प्रदान करता है और 2.81 सैकण्ड में 0-60 यानि सेगमेन्ट में अधिकतम है। नए बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से पावर डिलीवर की जाती है। क्विकशिफ्टर को खासतौर पर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 2ए300 तचउ से शुरूआत कर सर्वाधिक ऑपरेटिंग रेंज देता है। आधुनिक थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम में इंटेलीजेन्ट 46उउ लार्ज थ्रॉटल बॉडी है जो क्रिस्प पावर डिलीवरी देती है।

2 गियर्स तक डाउनशिफ्ट और अपशिफ्ट

मोटरसाइकल में रेस ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल (आरटी-एलएससी) जिसमें स्ट्रेट लाईन ड्यूल चैनल एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, लीनियर टैªक्शन कंट्रोल और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन है। सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया क्रूज़ कंट्रोल बिना थ्रॉटल और क्लच के स्पीड सैट कर देता है, जिससे लम्बी दूरी की राईड के दौरान राइडर को थकान नहीं होती। क्रूज़ कंट्रोल फीचर के द्वारा आप 2 गियर्स तक डाउनशिफ्ट और अपशिफ्ट कर सकते हैं और अनूकूूल क्रूज़ आरपीएम पाकर लम्बी अवधि के लिए क्रूज़ का उपयोग कर सकते हैं।

सर्वश्रेठ हीट मैनेजमेन्ट

रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच के द्वारा डाउनशिफ्ट जल्दी से हो जाता है और कॉर्नर पर ब्रेकिंग और अधिक सटीक हो जाती है। असिस्ट फंक्शन एक्सेलरेशन के दौरान क्लच प्लेट्स को टाईटली बाइंड करके रखता है और कम क्लच ऑपरेटिंग फोर्स के साथ टोर्क कैरिंग क्षमता को बढ़ाता है। इंजन कूलेन्ट जैकेट ऑप्टिमाइज़ेशन को रेडिएटर ट्यूब्स की 23 रोज़ के साथ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह इंजन के तापमान को कम कर वर्ग में सर्वश्रेठ हीट मैनेजमेन्ट करता है तथा शानदार परफोर्मेन्स के साथ अधिक रेविंग देता है।मोटरसाइकल सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) के साथ आती है, जो यातायात में या अन्य परिस्थितियों में धीमी गति के दौरान राइड को आसान बनाता है।

फ्रीस्टाइलर का डायनामिक्स 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में अपस्वेप्ट स्लीक टेल है जो इसे अनूठा स्ट्रीटफाइटर सिलहूट देती है। डीआरएल हैडलैम्प और टेल लैम्प को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये मोटरसाइकल को ज़बरदस्त सायबोर्ग लुक देते हैं। नए लाईटवेट 8 स्पोक ड्यूल कलर्ड एलॉय व्हील्स पहिए की चमक को कई गुना बढ़ा देते हैं।टीवीएस अपाचे आरटआर 310 के हाइपर स्पेक ट्रेलिस फ्रेम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह ज़्यादा स्पीड पर शानदार डायनामिक परफोर्मेन्स देता है और फुर्ती बढ़ाकर इसकी गतिशीलता को आसान बनाता है।

स्पोर्टी स्टील टेपर्ड हैण्डलबार राइडर को सटीक नियन्त्रण देते हैं। मशीन का डिज़ाइन लोड को एक समान रूप से वितरित कर देता है, जो शानदार स्टियरिंग कंट्रोल देता है और लम्बी दूरी राईड में भी राईडर की कमर को आराम मिलता है, उसे थकान नहीं होती। एडजस्टेबल हैण्ड लीवर 4 लैवल्स का समायोजन करके विभिन्न प्रकार के राइडिंग स्टाइल के दौरान सुलभता को बढ़ा देते हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here