मुंबई। दिग्गज राजनीतिज्ञ Ajit Dada की हादसे में मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल था, कि उनकी विरासत को आगे कौन बढ़ाएगा। पार्टी के दिग्गजों ने तय किया है कि उनकी जगह उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार संभालेंगी। महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि एनसीपी विधायक दल की बैठक 31 जनवरी को होगी, जिसमें दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता बनाया जाएगा। भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर पार्टी का विधायक दल इस संबंध में फैसला लेता है, तो उन्हें शनिवार को ही उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण समारोह से कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि डिप्टी सीएम की मौत के बाद राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
आज चुना जाएगा नेता दल
भुजबल ने कहा, एनसीपी विधायक दल की बैठक शनिवार को बुलाई जाएगी, जिसमें सुनेत्रा पवार को नेता बनाया जाएगा। कई नेता चाहते हैं कि वह उपमुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात विधायक दल के नेता और उसके बाद उपमुख्यमंत्री का खाली पद भरना है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शोक की अवधि और अन्य बारीकियों को देख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
छगन भुजबल ने यह भी कहा कि हमने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या शपथ ग्रहण समारोह से लेकर बाकी सभी कार्यक्रम कल ही आयोजित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किसी के निधन के बाद शोक की अवधि को लेकर अलग-अलग परंपराएं होती हैं। कभी लोग तीन दिन का शोक मानते हैं, कभी दस दिन का। उस दौरान लोग बाहर नहीं जाते या सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी रखते हैं। मंत्री ने आगे बताया कि इस पूरे मामले को लेकर सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, संभावना है कि एक-दो घंटे के भीतर इस पर अंतिम फैसला आ जाएगा। सुनेत्रा पवार अभी राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं।
‘सुनेत्रा पवार को लेकर कोई आपत्ति नहीं’
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के पार्टी विधायक दल की नई नेता बनने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस महत्वपूर्ण पद पर रिक्ति भरने से पहले परिवार की सहमति लेनी होगी। पटेल का यह बयान पार्टी के कुछ नेताओं के उन बयानों के बाद की है कि राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा के राकांपा विधायक दल की नयी नेता और साथ ही उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता उपमुख्यमंत्री और एनसीपी विधायक दल के नेता के रिक्त पदों को भरना है। दोनों पद अजित पवार के पास थे जिनकी 28 जनवरी को विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि शीर्ष संगठनात्मक पद (दिवंगत अजित पवार पार्टी अध्यक्ष भी थे) पर नियुक्ति करना फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है।
सीएम फडणवीस से मिले रांकपा नेता
एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई स्थित फडणवीस के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में उनसे मुलाकात की। यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली और इसमें पटेल, छगन भुजबल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राज्य सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री नरहरि झिरवाल ने गुरुवार को सार्वजनिक रूप से इच्छा व्यक्त की थी कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए। अजित पवार के एक करीबी सहयोगी के मुताबिक दिवंगत उप मुख्यमंत्री राकांपा के दोनों धड़ों (राकांपा और उनके चाचा शरद पवार नीत राकांपा(शप)) के विलय के इच्छुक थे और यह जल्द ही होने वाला था।
Tree House Resort Jaipur : गुलाबी शहर के बाहरी इलाके में प्रकृति गोद में स्थित शानदार स्थान
