बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में वलीमा की दावत खाने जा रहे परिवार के ऑटो को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। हादसे के शिकार लोग हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो से पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में रिश्तेदार में वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गोंडा-बहराइच मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
11 ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर
घायलों में हिरईपुर निवासी जुनाब (60), वाजिद (04), वहीजाद (18), निशा (16), कलीमुननिशा (40), तबस्सुम (18), सानिया (22), सबा (15), नाजमा (45), सलीमुन (50), जैतूना (05), गुलजहां (32), गुलप्सा (06) व अहद (04) शामिल हैं। इनमें से गुलजहां, गुलप्सा व अहद को छोड़ सभी 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़े…