कानपुर। यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। यहां एक युवक को अपनी पत्नी के अवैध संबंध प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उसने रंगे हाथों उसे पकड़ने के लिए घर से निकल गया कि आज रात को नहीं आएगा। इसके बाद महिला ने रंगरलिया मनाने के लिए अपने प्रेमी को घर बुला। इस बीच उसका पति अचानक घर आ गया। दोनों को बिस्तर पर मौज करते देख युवक का खून खौल गया और उसने पत्नी को भला- बुरा कहते हुए उसके प्रेमी पर टूट पड़ा और दांतों से उसके Lover’s private part cut । दर्द से कराहता युवक लहूलुहान हालत में बाबूपुरवा थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए हैलट भेजा है।
चुपके से घर पहुंचा आरोपी
मूलरूप से बेकनगंज निवासी युवक ने दो साल पहले बाबूपुरवा निवासी युवती से प्रेम विवाह किया है। वह पत्नी संग बाबूपुरवा में ही किराये के मकान में रहता है। गुरुवार शाम वह जरूरी काम से बाहर गया था। जाते समय पत्नी से कहा था कि शुक्रवार सुबह लौटकर आएगा। देर रात वह बिना पत्नी को पहले से बताए घर पहुंच गया। पड़ोस में रहने वाले युवक और पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख वह आपा खो बैठा।
पत्नी को बुरा भला कहते हुए उसने युवक को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पति ने युवक के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया। लहूलुहान युवक दर्द से कराहता हुआ थाने पहुंचा। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी ने बताया कि घायल को हैलट भेजा गया है। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें….