फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव के प्रधान के दो बेटों विनोद सिंह (45), अनूप सिंह (40) और पोते अभय प्रताप सिंह (21) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में Bulldozer ran का एक्शन शुरू हो गया। हत्याकांड के आरोपी ज्ञान सिंह पुत्र सुरेश भदौरिया की बहन के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल गया । जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
तिहरे हत्याकांड के आरोपियों का घर ढहाकर संपत्ति जब्त किए जाने की मांग की ग्रामीणों ने थी।हत्यारोपी घटनास्थल के बाद गांव नहीं पहुंचे। वह स्कार्पियो से भाग निकले थे। अनूप की पत्नी मनीषा की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत छह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ग्रामीणों में आक्रोश
फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। मनीषा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह उनके पति अनूप, जेठ विनोद व भतीजा अभय प्रताप पुत्र पप्पू बाइक से खेत जा रहे थे। गांव निवासी रमेश के नलकूप के पास रंजिश के चलते पहले से घात लगाकर बैठे ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान सुरेश, उसके पुत्र पीयूष, भूपेंद्र, सज्जन, विवेक, जान उर्फ विपुल ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों में गुस्सा और आक्रोश है।
इसे भी पढ़ें….