अयोध्या। Shri Ram Janmotsav पर अयोध्या में देश के कोने—कोने से श्रद्धालु श्रीराम लला के दर्शन करने पहुंचे। सर्वप्रथम सरयू में स्नान के बाद प्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई। दोपहर ठीक बजे भगवान भास्कर श्रीराम का अपनी ओजस्वी किरणों से तिलक करेंगे।मां सरयू के घाट पर सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु डुबकी लगा रहे है। घाटों पर भारी भीड़ है। जय श्री राम का उद्घोष लगाते हुए श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर में दर्शन के लिए जा रही है। सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है।
12 बजे होगा सूर्य तिलक
रामलला के दरबार में रामजन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस साल रामनवमी के दिन, जब रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, ठीक उसी समय सूर्य तिलक भी होगा। तीन शुभ योग रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग और सुकर्मा में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि सूर्य की किरणें चार मिनट तक प्रभु का अभिषेक करेंगीं
चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा व्यवस्था
रामनवमी पर्व पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। आरपीएफ के जवानों ने शनिवार को इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च कर यात्रियों में सुरक्षा का अहसास कराया। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। यात्रियों के प्रवेश के लिए तीन एंट्री गेट बनाए गए हैं, जबकि निकासी के लिए दो गेट और एक आपातकालीन गेट निर्धारित किया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में 235 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। किसी भी यात्री को ट्रैक पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
जन्मोत्सव लाइव देख सकेंगे श्रद्धालु
Shri Ram Janmotsav का लाइव प्रसारण सूचना विभाग की ओर से स्थापित फिक्स एलईडी व विभिन्न स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से दूरदर्शन की ओर से जारी किए गए लाइव लिंक के अनुसार किया जाएगा। इससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालु श्रीराम जन्मोत्सव को देख सकेंगे। कमिश्नर ने अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करने व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मौके पर तैनात अधिकारियों से सहयोग लेने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें….