झारखंड में Freight trains collide की टक्कर में लगी आग, ड्राइवर समेत तीन की मौत

Two freight trains collided and caught fire in Jharkhand, three people including the driver died

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

झारखण्ड। झारखंड के साहिबाद में मंगलवार अलसुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, यहां सिस्टम की खराबी से Freight trains collide हो गई, इस हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक समेत तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं गाड़ियों और रेल ट्रैक को काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे में सीआईएसएफ के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार सुबह 3:30 बजे के आसपास की फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इससे पहले रविवार को ओडिशा से बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि सात यात्री घायल भी हुए थे। एक अधिकारी ने बताया था कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’