पत्नी के प्रेमी का अपहरण कर पीट-पीटकर किया अधमरा फिर Buried alive, ऐसे खुला राज

Wife's lover was kidnapped, beaten to death and then buried alive, this is how the secret was revealed

पुलिस ने गड़े मुर्दे उखाड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

रोहतक। हरियाणा के रोहत से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई,यहां एक युवक पत्नी के अवैध संबंध का पता लगने पर उसके प्रेमी को पहले बेरहमी से पीटा, इसके बाद Buried alive। हत्या की सुगबुगाहट उठने पर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप हत्याकांड का खुलासा गांव में शुरू हुई महज एक चर्चा के चलते हो सका। दरअसल, पैंतावास गांव में 20 दिन पहले कहीं से चर्चा उठी कि रोहतक के किसी युवक को अगवा कर जिंदा दफन किया गया है। इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने फोन कर पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस ने गड़े मुर्दे उखाड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

ढाई माह पहले लापता हुआ था युवक

एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने जगदीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए बतायाकुछ दिन पहले सीआईए- 1 के एएसआई विनोद कुमार को सूचना आई कि रोहतक से एक युवक का अपहरण किया गया है। इसके बाद सीआईए प्रभारी कुलदीप कादियान ने टीम के साथ जिलेभर में अपहरण की घटनाओं की जानकारी जुटाई। लेकिन, कोई सूचना पुष्ट नहीं हो पाई। दो दिन बाद एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि करीब ढाई माह पहले रोहतक से अगवा एक युवक की हत्या कर उसका शव चरखी दादरी जिले के पैंतावास गांव में दबाया गया है। इसके बाद सीआईए ने ढाई माह पहले लापता लोगों की कुंडली खंगालनी शुरू की तो जगदीप के बारे में पता चला।इसके बाद टीम ने जगदीप के ताऊ ईश्वर और बीएमयू से जानकारी जुटाई। पुलिस वहां भी गई, जहां जगदीप रहता था। जगदीप के मकान में आने जाने वाले लोगों और रिश्तेदारों से सूचना जुटाई गई तो पैंतावास गांव तक कड़ी जुड़ती चली गई।

संदेह से हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

जांच के दौरान पैंतावास गांव के राजकरण पर पुलिस को संदेह था। इसके बाद उस पर नजर रखनी शुरू की गई। हालांकि भनक लगते ही राजकरण और अमित भाग गए, लेकिन हरदीप उनके हत्थे चढ़ गया। हरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जगदीप से मारपीट की बात कबूली और कहा वह मारपीट के बाद गांव के बाहर ही उनको छोड़कर चला गया था। इसके बाद राजकरण ने धर्मपाल को बुलाया था। धर्मपाल का नाम सामने आया तो पुलिस ने उसे तत्काल उठा लिया। धर्मपाल मोबाइल का कम प्रयोग करता है। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

अपहरण करके हत्या

एएसपी ने बताया कि राजकरण मुख्य आरोपी है। उसे पत्नी और जगदीप की दोस्ती की भनक लग गई थी। इसके बाद उसने जगदीप की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत उसने गांव के धर्मपाल और प्रदीप से नल लगवाने का बहाना बनाकर बाबा कालू वाला डेरे के पास गड्ढ़ा खुदवाया। 24 दिसंबर को राजकरण गांव के अमित और हरदीप के साथ रोहतक की जनता कॉलोनी पहुंचा और शाम 8 बजे जगदीप का अपहरण कर लिया। अगवा करने के बाद कार में जगदीप के हाथ बांधे और गांव के जंगल तक बुरी तरह पीटते हुए ले गए। गांव में पहुंचने के बाद भी जगदीप कीपिटाई की गई। इस दौरान हरदीप ने हत्या कर शव दबाने से इन्कार कर दिया तो राजकरण ने गांव के धर्मपाल को बुलाया। हालांकि जब तक वह आया तब तक राजकरण की पिटाई से जगदीप निढाल हो चुका था। धर्मपाल के आने के बाद राजकरण और अमित ने जगदीप को जिंदा ही गड्ढे में दबा दिया।

इससे पहले यूपी के मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर ड्रम में रखकर सीमेंट का घोल बनाकर दफना दिया था, जो अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic