Tanishq robbery case का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया,तीन पुलिसकर्मी भी घायल

The main accused of Tanishq robbery case was killed in a police encounter, three policemen were also injured

चुनमुन झा को लेकर पुलिस अररिया सदर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

पटना। दिनदहाड़े Tanishq robbery case में लूटपाट करने के मुख्य आरोपी को एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, हालांकि इस कार्रवाई में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। शातिर अपराधी चुनमुन तो ढेर हो गया, लेकिन उसका साथी भाग निकला।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना एसटीएफ को सूचना मिली कि पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा हुआ है। इस पर एसटीएफ की टीम, स्थानीय पुलिस के सहयोग से, उसे पकड़ने के लिए थलहा नहर के पास पहुंची।

जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में चुनमुन झा को सीने और पैरों में गोली लगी, जिससे वह अचेत होकर गिर गया। वहीं एक और अपराधी को पर में गोली लगी है जो भागने में सफल रहा है। जबकि नरपतगंज थानेदार भी घायल हुए हैं। फिलहाल घायल चुनमुन झा को लेकर पुलिस अररिया सदर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

दिनदहाड़े की थी लूट

बता दें 26 जुलाई 2024 को दिनदहाड़े पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी शॉप में आरोपियों ने ​दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कर्मचारियों ने 20 करोड़ के जेवरात लूटने की बात बताई थी। तीन लोग गहना खरीदने के लिए शोरूम में अलग— अलग काउंटर पर पहुंचे। गहना देखने के दौरान एक मिनट के अंदर चार और अपराधी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। एक ने शोरूम के बाहर मेन गेट पर पोजिशन लिया और बाकी तीन ने एंट्री करते ही पिस्टल तान दी। ड्यूटी पर लगे दोनों गार्ड, 25 स्टाफ और 5 ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया। बारी-बारी से एक टेबल पर सबको अपना मोबाइल रखने को कहा, इसके बाद 20 करोड़ रुपये की सोने और हीरे के जेवरात लूटकर ले गए।

पांच अभी तक हो चुके गिरफ्तार

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया था कि Tanishq robbery case  मामले में शामिल पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इनमें सरसी निवासी सोनू झा को सहरसा और एसटीएफ पुलिस के मदद से गिरफ्तार किया गया है। बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। अकुंश कुमार को एसटीएफ और रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया । इलाजरत मुख्य सरगना प्रशांत गौरव को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना न्यायालय को दी जा रही है। घटना के बाद अपराधियों के रुपये प्राप्त करने वाले शमी आनंद को पटना से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic