झांसी: Liquor Party के दौरान पूर्व मंत्री की बहू की मौत, कमरे में पति और प्रेमी इस हाल में मिले

Jhansi: Former minister's daughter-in-law dies during a liquor party, husband and lover found in this condition in the room

बेडरूम का दरवाजा बंद करके तीनों शराब पीने लगे।

झांसी। यूपी के झांसी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मायावती के समय में राज्यमंत्री रहे रतनलाल अहिरवार की बहू की हत्या हो गई, जिस समय हत्या हुई उस दौरान पूर्व मंत्री का बेटा और उनकी बहू का प्रेमी साथ में बैठकर Liquor Party कर रहे थे। कमरे से गाली गलौज की आवाज आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जब दरवाजा खुलवाया तो बहू के प्रेमी ने दरवाजा खोला। अंदर का नजारा देखकर पुलिस वाले भी हिल गए। राज्यमंत्री की बहू का शव बेड पर पड़ा और बेटा सोफे पर बेहोश पड़ा था। कमरे से तीन शराब की बोतले और चखना बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और पूछताछ कर रही है। हालांकि दोनों ने अत्यधिक नशा कर रखा था, इसलिए कोई बयान नहीं दे पाएं । पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके नशा उतरने का इंतजार है।

झांसी के कोतवाली के लक्ष्मी गेट मोहल्ला निवासी रविंद्र बसपा शासनकाल में राज्य मंत्री रहे रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वह पत्नी संगीता अहिरवार (36) एवं तीन बच्चों के साथ लक्ष्मी गेट था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम संगीता से मिलने रोहित वाल्मिकी नामक युवक शराब लेकर आया। वह अक्सर संगीता से मिलने आता था।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

पति रविंद्र भी घर पर मौजूद था। बेडरूम का दरवाजा बंद करके तीनों शराब पीने लगे। करीब एक घंटे तक तीनों ने शराब पी। कुछ देर बाद अंदर से मारपीट एवं गाली-गलौज की आवाज आने लगी। मारपीट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। उस समय कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने पर रोहित ने खोला। संगीता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी जबकि रविंद्र सोफे पर बेसुध पड़ा था। पुलिस ने कमरे से शराब की तीन बोतलों समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic